बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। बरेली कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. डीके गुप्ता का मुंबई से लक्षद्वीप जाते समय क्रूज में हार्ट अटैक से निधन हो गया। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से बरेली पहुंचा। उनके निधन की सूचना पर बरेली कॉलेज में प्राचार्य प्रो. ओपी राय की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। मीडिया प्रभारी प्रो. एसी त्रिपाठी ने बताया कि डॉ. डीके गुप्ता बरेली कॉलेज में जन्तुविज्ञान विभाग के एचओडी के अलावा प्रवेश नियंत्रक व डीएसडब्लू के भी पद पर तैनात रहे थे। उनकी पत्नी प्रो. नीलिमा गुप्ता एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एनिमल साइंस विभाग में थी। कानुपर विश्वविद्यालय में कुलपति के बाद वह सागर में विश्वविद्यालय की कुलपति रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...