हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर की मैनेजमेंट एंड कॉमर्स फैकल्टी की डॉ. ज्योति सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। बेंगलुरु में 76वीं ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस में उनको 'बेस्ट बिजनेस एकेडमिक ऑफ द ईयर-अवॉर्ड-2025' के तहत सिल्वर मेडल दिया गया। भारतीय वाणिज्य संघ के इस सम्मेलन में 1500 से अधिक शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। डॉ. ज्योति सिंह का शोध पत्र 'डिजिटल मार्केटिंग एंड कंज्यूमर बिहेवियर टुवर्ड्स सस्टेनेबल व्हीकल्स' को जूरी ने अत्यंत प्रभावशाली माना। इस उपलब्धि पर चेयरमैन श्रीमहंत डॉ. रविंद्र पुरी ने उनको एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. मयंक गुप्ता, एमडी मनुज उनियाल, प्रिंसिपल सूरज राजपूत एवं कुसुमलता ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दु...