मेरठ, मई 10 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। शासन ने हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक को मेडिकल कॉलेज का उपप्रधानाचार्य नामित किया है। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने डॉ. टॉक को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने बताया कि डॉ. टॉक ने मेडिकल कॉलेज मेरठ से ही एमबीबीएस पास किया है। डॉ. टॉक ने कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्यों डॉ. उषा शर्मा, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. संदीप मित्तल, डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. एसके गर्ग, डॉ कीर्ति दुबे और अब डॉ. आरसी गुप्ता के साथ कार्य किया है। यह जानकारी कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डॉ. अरविंद कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...