लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। नेशनल पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस के तहत गुरुवार को सीबी गुप्ता सम्मान और ऑनरेरी टीचर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को तृतीय सीबी गुप्ता नेशनल श्री सम्मान से सम्मानित किया। कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेकर गुरु की संकल्पना को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि गुरु ही सच्चा मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 के तहत शिक्षा को रोजगार के साथ-साथ तकनीकी, संस्कृति और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ना चाहिए और छात्रों के लिए व्यावसायिक कौशल शिक्षण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कह...