आदित्यपुर, फरवरी 25 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर निवासी हिंदूवादी नेता सह वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जेएन दास को विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उनके जिला अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों में काफी खुशी है। रांची में विधिवत घोषणा होने के उपरांत लौटने के बाद गाजे बाजे के साथ नए जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया। आदित्यपुर के टीचर्स ट्रेनिंग मोड पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आदित्यपुर के टीचर्स ट्रेनिंग मोड के पास ढोल बाजे के साथ उनका अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में डॉक्टर जे एन दास ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। क्षेत्र में हिंदुओं को एकजुट करने के साथ सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की लड़ाई के संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। अभिनंदन के दौरान धनंजय स्व...