बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. योगेंद्र सिंह ने रसायन विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गणेश प्रसाद शुक्ला को महाविद्यालय का नया कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया है। नियुक्ति एक जून से प्रभावी मानी जाएगी। इसके पूर्व जून 2024 से 31 मई 2025 तक समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अवधेश चंद्र मिश्रा कार्यवाहक प्राचार्य रहे। उन्होंने निजी कारणों के चलते प्रबंध समिति को अपना त्यागपत्र देकर नया कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त करने का अनुरोध किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...