हल्द्वानी, अगस्त 29 -- फोटो हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) के पद पर तैनात डॉ. गोविंद सिंह तितियाल शुक्रवार को कार्यमुक्त हो गए हैं। शासन ने उन्हें रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया है। डॉ. तितियाल ने बताया कि वह एसटीएच के एमएस पद से कार्यमुक्त हो चुके हैं। शनिवार को वे रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि नए एमएस के कार्यभार ग्रहण करने तक ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शहजाद को एमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...