हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा रविवार को कठघरिया स्थित होटल में 'नेत्रदान महादान' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी में नेत्र बैंक की स्थापना करने वाले डॉ. जीएस तितियाल और चंद्रा तितियाल को उत्तराखंड गौरव चिकित्सा अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. तितियाल ने अपने संबोधन में जीते जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान का संदेश देते हुए नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अब तक 100 से अधिक नेत्रदान हो चुके हैं, जिसमें अग्रवाल वैश्य समाज का योगदान सराहनीय रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने किया। इस दौर...