शामली, नवम्बर 10 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जयविंद्र तोमर का शनिवार को वीवी पीजी कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर में सम्पन्न शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ. जयविंद्र तोमर ने 112 मत प्राप्त कर 18 मतों के अंतर से विजय हासिल की। उन्होने बताया कि डॉ. जयविन्द्र तोमर वर्ष 2017 से वीवी पीजी कॉलेज, शामली में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। अपनी सादगी, संगठनात्मक कुशलता और संतुलित नेतृत्व क्षमता के कारण वे शिक्षकों के बीच विशेष लोकप्रिय हैं। डॉ. जयविन्द्र तोमर ने कहा कि वे शिक्षक समुदाय की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षण वातावरण को और सशक्त बनाना तथा शिक्षक हितो...