बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। दिनकर जयंती के पूर्व दिवस पर प्रत्यक्ष गवाह पत्रिका परिवार की ओर से साहित्य बिहार उलाव के सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जन सम्मान समारोह हुआ। अध्यक्षता प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र ने कीऔर संचालन पुष्कर प्रसाद सिंह ने किया। स्वागत भाषण साहित्यकार ललन लालित्य एवं धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन ने किया। इस अवसर पर स्मृतिशेष डॉ. जगदीश चन्द्र मिश्र को राष्ट्रकवि दिनकर जन सम्मान (मरणोपरांत), प्रगतिशील कवयित्री कुंदन कुमारी एवं जनवादी कवि रंजन कुमार झा को राष्ट्रकवि दिनकर काव्य रत्न सम्मान तथा आरूही राज और अमन को राष्ट्रकवि दिनकर बाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. जगदीश चन्द्र मिश्र के सम्मान को उनके पुत्र उमेश कुमार मिश्र ने ग्रहण किया। सम्मान में चादर, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, फूल माल...