गढ़वा, फरवरी 1 -- गढ़वा। श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद पाठक के सेवानिवृत होने के बाद राजनीति शास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ. जगदीश्वर पांडेय को महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया। डॉ. जगदीश्वर पांडेय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाना है। साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन से संबंधित वातावरण उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश होगी। राज्य सरकार और विश्वविद्यालय से वांछित कार्यों को पूर्ण करने की हरसंभव कोशिश करूंगा। मौके पर प्रभारी प्राचार्य को बधाई देने वालों में डॉ. मनोज पाठक, डॉ. नीता कुमारी, डॉ. बीपी पांडेय, डॉ. रविकांत कुमार, डॉ. कुंदन, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. अंजली अर्चना, प्रो. सतीश पांडेय, प्रो. आशीष कुमार वैद्य, विवेक कुमार पाठक, प्रो....