हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददता। नैनीताल की सबसे हॉट सीट रामणीआन सिंह से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हराने वालीं डॉ. छवि कांडपाल मंगलवार को क्षेत्र की समस्या को लेकर लोकनिर्माण विभाग पहुंचीं। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपकर जीर्ण-शीर्ण हो चुके 1.7 किलोमीटर लंबे कठघरिया-पनियाली मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की। डॉ. छवि ने कहा कि पनियाली मार्ग की बदहाली के कारण छोटे-छोटे बच्चों से लेकर आमजन तक को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर तीन बड़े विद्यालय स्थित हैं, जिनमें रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने जाते हैं। कई आवासीय कॉलोनियां भी हैं। उनके साथ सीमा बोरा, शरनजीत कौर, प्रणीता बोरा, पुष्कर बोरा, भावना नेगी आदि मौजूद रहे।...