रुद्रपुर, मई 5 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि विवि में स्थापित 1 यूके आर एंड वी स्क्वेड्रन एनसीसी की पिपिंग समारोह में ग्रुप लीडर ब्रिगेडियर डॉ. प्रभात भंडारी, ग्रुप कैप्टन विवेक रावत तथा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सोमिर भटनागर ने कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और प्रथम महिला वीना चौहान को बैज लगाकर कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। ब्रिगेडियर डॉ. प्रभात भंडारी ने कहा कि विवि के कुलपति डॉ. एक वैज्ञानिक और कुशल प्रशासक है। रक्षा मंत्रालय ने डॉ. चौहान को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित करना मंत्रालय के लिए भी सम्मान की बात है। उनके नेतृत्व में विवि में एनसीसी का कार्य बहुत ही उच्च स्तर में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से एनसीसी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैडेट रक्षा सेवा में ही नहीं जिस भी क्षेत्र में होंगे ...