वाराणसी, सितम्बर 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के पुराछात्र डॉ. चक्रपाणि ओझा के शोधपत्र को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का अवार्ड मिला है। उनका शोध प्राचीन शास्त्रों के संरक्षण और प्रबंधन की योजना पर केंद्रित है। इसका वाचन उन्होंने अयोध्या में श्रीदिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी बड़ी मूर्ति की ओर से तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. लालजी श्रावक, विशिष्ट अतिथि डॉ. संजीव सराफ और राजेश मिश्रा रहे। डॉ. ओझा ने अपने पत्र में प्राचीन शास्त्रों के संरक्षण और प्रबंधन पर योजना बताई है। गणेश वर्णी शोध संस्थान के लाइब्रेरियन अमित जैन ने भी शोध पत्र प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...