प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। दारागंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को डॉ. मुकुल चंद्रा की स्मृति में उनकी मां शकुंतला चंद्रा ने केंद्र को एक्सरे प्रिंटर, एक्सरे बेड, एक्सरे स्टैंड, एसी व यूपीएस को भेंट किया। संबंधित उपकरणों को शकुंतला ने स्वास्थ्य केंद्र को सामाजिक सरोकार के तहत प्रदान किया। सीएमओ डॉ. एके तिवारी की ओर से सुविधाओं का शुभांरभ भी किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. रावेन्द्र सिंह, अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, पार्षद राजेश निषाद, अशोक कुमार मित्तल, पूनम मित्तल मौजूद रहीं। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धियों को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...