देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। सुभारती मेडिकल कॉलेज झाझरा में रविवार को उत्तराखंड के क्रांतिकारी पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें उत्तराखंड ज्योतिष रत्न और सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि रहेंगे। पुस्तक के लेखक डॉ. अतुल कृष्ण ने बताया कि समारोह में सचिव दीपेंद्र चौधरी अध्यक्षता करेंगे। पुस्तक में उत्तराखंड के उपेक्षित लेकिन समाज हित में कार्य करने वाले क्रांतिकारियों के व्यक्तित्व व योगदान को स्थान दिया गया है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय, प्रेम बुढाकोटी सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद, साहित्यकार, अधिकारी व छात्र उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...