मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वसं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दलों से जुड़ने और अलविदा कहने का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में शहर के प्रमुख चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. गौरव वर्मा ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने के बाद डॉ. वर्मा ने कहा कि वे काफी दिनों से समाजसेवा का कार्य करते आ रहे हैं। हाल के दिनों में आए राजनीतिक समझ के अनुसार उन्होंने खुद को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के काफी करीब पाया। इस कारण उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, उनकी सदस्यता को लेकर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि पार्टी हमेशा से बौद्धिक लोगों का स्वागत करती रही है। डॉ. वर्मा के आने से जिले में पार्टी और मजबूत हो...