श्रीनगर, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आलोक सागर गौतम को केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान का टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया।केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान ने इस पुरस्कार की स्थापना उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए की है, जिन्होंने भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार प्रदर्शित किया है तथा अपने संस्थान और समाज के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्टता एवं नवाचार प्रदर्शित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने संस्थान और समाज के विकास में महत्वपूर्ण य...