घाटशिला, सितम्बर 17 -- चाकुलिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने झारखंड में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और खेल सामग्री की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के गांवों में फुटबॉल के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण वे अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग नहीं कर पाते। यदि उन्हें उचित प्रशिक्षण मिले तो वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। डॉ. गोस्वामी ने उक्त बातें चाकुलिया प्रखंड के मुड़ाल गांव में जय मां मनसा क्लब द्वारा आयोजित भूमिज समाज के फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है। इस अवसर पर क्लब के जगत शिकारी, राजू सबर, गुरुदे...