पिथौरागढ़, जुलाई 1 -- पिथौरागढ़। सीमांत में डॉक्टर्स डे पर डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी को सम्मानित किया। मंगलवार को नगर के कच्चाहारी कुटी में जुगल किशोर पांडेय की पहल पर विभिन्न संगठन के लोग एकत्र हुए। इस दौरान देश के प्रसिद्ध चिकित्सक जिनकी याद में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है डॉ. विधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि दी और निस्वार्थ सेवा के लिए डॉ. कच्चाहारी को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कच्चाहारी उम्र के इस पढ़ाव में भी अमजन को नि:शुल्क चिकित्सा देकर मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, दीवान सिंह वल्दिया, राजेंद्र खनका, गजेंद्र बोरा, कल्याण सिंह दिगारी, चंद्रशेखर पुनेड़ा, भूपेंद्र कुमार, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, बिशन सिंह माहरा, सोनम पांडेय, एनएस डोभाल, केएस भाटि...