संभल, मई 31 -- शहर के मोहल्ला शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी डॉ. गजल दत्ता ने लंदन में एमआरसीओजी ग्लोबल डिग्री व ब्रिटिश सोसाइटी फॉर गायनेकोलॉजिकल एंडोस्कोपी एनुअल साइंटिकफिक सेरेमनी में गोल्ड मेडल पाकर शहर का नाम रोशन किया। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि यह मीटिंग रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट यूके की प्रेसीडेंट डॉ. राने ठाकुर द्वारा आयोजित की गई थी। उनके पिता विनोद कुमार दत्ता नरौली के सरदार सिंह इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं। डॉ. गजल दत्ता व्हिप्स क्रास यूनीवर्सिटी हॉस्पिटल लंदन के आब्सट्रीटिशियन्स एंड गायलेकॉलिजिट्स विभाग में रजिस्टार के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...