बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार को योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। वर्ल्ड योगासना एवं योगासना भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्या के निर्देशन में आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बोकारो की धरती से योग को क्रीड़ा का स्वरूप देकर जागरुकता का नया अलख जगाने व तीन-तीन जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के ऐतिहासिक आयोजन में डॉ. गंगवार की केंद्रीय भूमिका को सभी ने मुक्तकंठ से सराहा। डॉ. आर्या से लेकर एसोसिएशन की झारखंड इकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों तक ने इसे प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय बताया तथा करतल ध्वनि से उक्त निर्णय का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...