दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। लनामिवि के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक (सीनियर स्केल) डॉ. ख्वाजा सालाउद्दीन के आकस्मिक निधन पर शनिवार को विवि मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। डॉ. ख्वाजा बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बॉटनी विभाग में फरवरी 2019 में चयनित हुए थे। तीन अक्टूबर की सुबह उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। अत्यंत सौम्य, मृदुभाषी व युवा मेधावी शिक्षक का जाना विश्वविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में गमगीन माहौल के बीच विवि के सभी पदाधिकरी, शिक्षक और कर्मी उपस्थित रहे। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...