भागलपुर, मई 30 -- मुरारका कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अमरकांत सिंह का स्थानांतरण हो जाने के बाद गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य के रुप में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सिंह को निवर्तमान प्राचार्य डॉ. अमरकांत सिंह ने प्रभार दिया। इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य ने प्रभारी प्राचार्य को प्रभार की प्रति सहित बुके देकर स्वागत किया। कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकोत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्रा ने अंगवस्त्र, बुके देकर स्थानांतरित हुए प्राचार्य को विदाई दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरी क्षमता से काम करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...