मिर्जापुर, जुलाई 25 -- चुनार। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) अदलपुरा के वैज्ञानिक डॉ. केशव कांत गौतम ने स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्मेरिया से कृषि विज्ञान में पीएचडी की उपाधि मिली है। साथ ही 'कुम लाउधे' (एक विशेष स्तर का सम्मान गौरव) का सर्वोच्च सम्मान भी अर्जित किए है। डॉ. गौतम ने स्क्वाश कददू में महत्वपूर्ण गुणों के नियमन में एथिलीन, जैस्मोनेट्स और जिबरेलिन्स की भूमिका को स्पष्ट करने पर मिला है। उन्हें बधाई देने वालों में संस्थान के निदेशक डॉ राजेश कुमार व अन्य कृषि वैज्ञानिक शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...