नवादा, अप्रैल 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉ.केपी सिंह के आने से कांग्रेस काफी मजबूत होगी। पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के बूते हम पांचो विधानसभा सीट जीतेंगे। यह बातें नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मनटन ने कही। नवादा जिला कांग्रसे कार्यालय में जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.केपी सिंह चंद्रवंशी और उनकी पूरी टीम का स्वागत तथा अभिनंदन समारोह में जिलाध्यक्ष बोल रहे थे। तीन दिनों पूर्व डॉ.केपी सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसमें उनके साथ संध्या सिंह चंद्रवंशी, कमलेश सैनी, अजय सिंह चंद्रवंशी, मिलन सिंह चंद्रवंशी, श्याम सुंदर सिंह आदि शामिल हैं। सभी को फूल-मालाओं से लाद कर जोशीला स्वागत किया गया। इन सभी ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लाहबरु एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश रा...