प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। वैज्ञानिक डॉ. कौशल प्रसाद मिश्र को यूरोपीय आयोग ने विज्ञान शोध परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ नियुक्त किया है। गौरतलब है कि भारत से अकेले डॉ. मिश्र का चयन हुआ है, जो प्रयागराज सहित पूरे देश के लिए गौरव की बात है। यह पैनल बैठक तीन से छह सितंबर तक पोलैंड की राजधानी वारसा में आयोजित होगी। इसमें कैंसर उपचार के लिए नवीनतम विकिरण तकनीक, प्रोटॉन-कार्बन आयन थेरेपी और एआई आधारित शोध को दिशा देने पर विचार-विमर्श होगा। डॉ. मिश्र इससे पहले भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके इस चयन से वैज्ञानिक जगत में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...