प्रयागराज, नवम्बर 12 -- डॉ. शिव ओम तिवारी ने बुधवार को डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। वह इसके पहले चाहरवाटी इंटर कॉलेज आगरा में कार्यरत थे। अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ. तिवारी के कई लेख भी प्रकाशित हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता एवं कॉलेज के अनुशासन को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर श्याम मोहन जायसवाल, डॉ. संतोष शुक्ल, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. शैलेश पांडेय, डॉ. राधाकृष्ण मिश्र, अजय सिंह, सूर्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...