भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दिवंगत प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा की याद में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने पौधरोपण किया। अधीक्षक ने सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने कार्यालय के बाहर खाली जमीन पर कदंब का पौधा लगाया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि भले ही डॉ. केके सिन्हा कम समय के लिए ही अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे। लेकिन उन्होंने अपने इस अल्प शासनकाल में एक कुशल प्रशासक की छाप छोड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...