हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल की बुधवार को सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पांडे को अगला प्रभारी उच्चशिक्षा निदेशक बनाया है। सचिव उच्चशिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने उनकी पदोन्नति का आदेश जारी किया है। विभागीय चयन समिति की बैठक में डॉ. पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। डॉ. पांडे गुरुवार को उच्चशिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में कार्यभार ग्रहण करेंगे। डॉ. कमल किशोर पांडे, शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य भी रहे हैं। डॉ. पांडे 43 वर्षों से शिक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हैं और पिछले 15 वर्षों से प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में कुल सचिव का पद सं...