गाजीपुर, सितम्बर 10 -- गाजीपुर। होम्योपैथिक चिकित्सक और कवि डॉ. केएन लाल की तृतीय पुण्यतिथि पर लंका स्थित सिद्धेश्वर नगर कॉलोनी में उनके आवास पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. केएन लाल के चित्र पर माल्यार्पण और वाणी-वंदना से हुई। आयोजक अधिवक्ता घनश्याम लाल श्रीवास्तव ने आगंतुकों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया। विचार गोष्ठी में अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, जवाहर राय व दिनेश सिंह ने डॉ. लाल से जुड़े संस्मरण साझा किए। कविगोष्ठी में गोपाल गौरव की ग़ज़ल, डॉ. अक्षय पाण्डेय का नवगीत और अमरनाथ तिवारी 'अमर' की व्यंग्य-कविता ने खूब सराहना पाई। हरिशंकर पाण्डेय ने भावपूर्ण भोजपुरी गीत और दिनेशचंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि स्वरूप ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत की। अध्यक्षीय काव्यपाठ में कामेश्वर द्विवेदी की छंदबद्ध रचना ने सभी को...