देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री सह हिंदी विद्यापीठ के पूर्व व्यवस्थापक स्व.डॉ.कृष्णानंद झा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बुधवार को तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें आरके मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानन्दजी महाराज, महर्षि बालानंद आश्रम के स्वामी संविदानंदजी महाराज व सत्संग आश्रम के प्रतिनिधि अमृतांशु चक्रवर्ती विशेष रूप से मौजूद हुए। साथ ही साहित्यकार डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र भी कार्यक्रम में शामिल होकर स्व.झा को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। श्रीराम भजन से प्रारंभ हुई इस श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने स्व.झा की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। उसके बाद तक्षशिला विद्यापीठ के ओडिटोरियम को स्व.कृष्णानंद झा के नाम से नामकरण करते हुए इसका अनावरण हुआ। मौके पर बालानंद आश्रम के स्वामी...