दरभंगा, जून 7 -- बिरौल। प्रखंड के सोनबेहट गांव निवासी डॉ. कृष्ण कुमार सिंह को प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर राज्य संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। यह जिम्मेदारी इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन, सूर्या फाउंडेशन, आयुष मंत्रालय ने दी है। इसके अलावा आयुष मंत्रालय की ओर से निर्गत पत्र में सह संयोजक के रूप में सहरसा जिले के लिए डॉ. बबन कुमार सिंह, शिवहर जिले के लिए डॉ. ध्रुव नारायण सिंह, सुपौल जिले के लिए डॉ. सपना जायसवाल, समस्तीपुर जिले के लिए डॉ. रमाकांत सिंह, भागलपुर जिले के लिए डॉ. मनीषा भारती, पूर्वी चंपारण जिले के लिए डॉ. नवीन कुमार, पटना के लिए डॉ. कृष्ण मुरारी एवं डॉ. उषा किरण को गया जिले के लिए सह संयोजक बनाया गया है। राज्य संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि बिहार के सभी ...