मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधुबनी,एक संवाददाता। डीएनवाई कॉलेज मधुबनी के प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक शनिवार को शिक्षक प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में पहलीबार उपस्थित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह पीजी संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत झा का स्वागत मिथिला की परम्परानुसार पाग व दोपटा से किया गया। शिक्षकों ने सर्वसम्मति से रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार को शिक्षक प्रतिनिधि मनोनीत किया। इस अवसर पर कॉलेज शासीनिकाय के सचिव रहे गया प्रसाद यादव भी उपस्थित थे। प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह पीजी संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. झा के समक्ष पूरी की गई। प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर प्रसाद व यूआर डॉ. झा ने नव चयनित शिक्षक प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र हस्तगत कराया। मौके पर प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, ...