गाजीपुर, जनवरी 14 -- सैदपुर। क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी कवि और हिंदी, उर्दू के वरिष्ठ रचनाकार डॉ. कुंवर तौकीर के काव्यपाठ का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश चैनल पर काव्यांजलि कार्यक्रम में डॉ कुंवर तौकीर अपना काव्य पाठ करेंगे। इसका प्रसारण 16 जनवरी को रात 08.45 बजे से होगा। बता दे की देवकली के आगापुर गांव निवासी डॉ. कुंवर तौकीर अहमद खान एक जाने-माने व्यक्ति हैं और आकाशवाणी प्रयागराज में उद्घोषक हैं। वो अक्सर आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों से जुड़ते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...