देवघर, अप्रैल 25 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के कास्टर टाउन चंपारण कोठी अवस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार के निजि क्लिनिक में डॉक्टर पर हमला मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि दोनों घटना में लिप्त नहीं होने की बात बता रहे हैं। पुलिस ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि दो व्यक्तियों को मामले में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि 19 अप्रैल को दिन के करीब 2 बजे रिखिया थाना क्षेत्र के गौरीगंज गांव निवासी दंपति 8 माह के बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर क्लिनिक पहुंचे थे। दवा लेकर चले गए थे। अचानक रात में बच्चे की तबीयत फिर बिगड़ने पर क्लिनिक लेकर गए थे। उसी दौरान रविवार सुबह उसकी मौत ह...