जौनपुर, नवम्बर 28 -- जौनपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी, इतिहासकार तथा शिक्षाविद् डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल की 145वीं जयंती पर शुक्रवार को जायसवाल समाज सेवा समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित की। शिविर में आशुतोष जायसवाल, अरविंद जायसवाल, मोतीलाल जायसवाल, सपा नेता श्रवण जायसवाल गांधी, उषा जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, प्रधान रजनीश जायसवाल सहित अन्य ने रक्तदान किया। इसी क्रम में भाजपा नेता पीयूष गुप्ता के आवास पर विचार संगोष्ठी आयोजित हुई, जहां डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और योगदान पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में ओम प्रकाश जायसवाल सुदनीपुर, राज्यमंत्री के पीआरओ इंजीनियर कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, राजेश जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, रमेश जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र जायसवा...