किशनगंज, जुलाई 19 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज में शुक्रवार को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित अलग-अलग दो प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण विषय वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक का संचालन जबकि दूसरा ट्रेनिंग विषय "मृदा एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला तकनिशियन" का बामेती के सौजन्य से संपन्न हुआ। इनका उद्देश्य बिहार के युवा को कौशल प्रदान कर रोजगार के अवसर देना है, साथ ही वे खुद हुनर को सीख कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते हैं, और दूसरो को भी रोजगार देने में सक्षम होते हैं। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. कलाम कृषि कॉलेज, किशनगंज के सह अधिष्ठाता सह प्रधानाचार्य डॉ. के. सत्यनारायण रहे। अपने समापन भाषण में उन्होंने कहा, बिहार के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर...