किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज। एक संवाददाता डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय परिसर में मेरा युवा भारत किशनगंज द्वारा आयोजित आवासीय लीडरशिप बूट कैंप प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना और हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक विनोद अग्रहरि एवं अकांक्षा गुप्ता के द्वारा युवा संसद कार्यक्रम एवं भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि फ्लैगशिप योजना का मतलब है कोई प्रमुख या महत्वपूर्ण योजना जो किसी सरकार द्वारा विशिष्ट उद्देश्य को पूरा करने के लिए शुरू की जाती है। फ्लैगशिप योजनाएं ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढांचे का निर्माण और बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए उद्देश्य से प्रमुख कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य समावेशिता को बढ़ाना और गरीबी को काफी हद तक कम करना है। यह एक ऐसा कार्यक्रम होता है जो किसी विशे...