बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- पहासू स्थित ग्लोबल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कर्मेन्द्र राघव को दुबई में आई केयर फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में क्षेत्र में अंधता निवारण में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सीईओ फ्रांस के डॉ. इमेनुअल विलार्ड ने दुबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में उन्हें सम्मानित किया। मूल रूप से पहासू के गांव बदरखा सीरवास निवासी संतोष राघव के पुत्र डॉ. कर्मेन्द्र की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...