प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिंदर कुमार को सह-परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अनुमति के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने इस संबंध में आदेश जारी किए। डॉ. कपिंदर वर्तमान में जंतु विज्ञान विभाग में कार्यरत होने के साथ-साथ प्रवेश अनुभाग में सहायक निदेशक की भूमिका भी निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...