रुडकी, सितम्बर 18 -- सिविल अस्पताल रुड़की में एक बार फिर से फेरबदल हो गया है। गुरुवार को शासन के आदेश के साथ डॉ. संजय कंसल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में अपनी तैनाती दी। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस के रूप में अपर निदेशक डॉ. संजय कंसल सीएमएस के पद पर तैनाती मिली है। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। करीब तीन माह पूर्व सीएमएस डॉ. संजय कंसल का स्थानांतरण देहरादून कर दिया गया था। उनके स्थान पर अस्पताल में तैनात वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ एवं अपर निदेशक डॉ. एके मिश्रा को सीएमएस बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...