चाईबासा, मई 21 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफटी) द्वारा डॉ. ऑन व्हील्स मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस टीम में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम शामिल थे, जिसमें डॉ. कुलदीप सिंह, मोद्दसिर जावेद (फार्मासिस्ट) , लक्ष्मी तियु(एएनएम) उपस्थित थे। शिविर में कॉलेज के 42 छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका स्वास्थ्य जांच किया गया। चिकित्सा परीक्षण के दौरान सबसे पहले छात्रों का वजन मापा गया, ताकि उनकी आयु के अनुसार स्वास्थ्य की प्रारंभिक स्थिति का आकलन किया जा सके। इसके बाद छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा छात्र - छात्राओं के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर, मलेरिय...