बेगुसराय, जुलाई 3 -- सिंघौल। इंटक से जुड़े संगठन बिहार बीड़ी मजदूर कांग्रेस ने जिले में बीड़ी मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमिक नेता डॉ. एहतेशामुल हक को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार बीड़ी निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं को लेकर सक्रियता को ध्यान में रखते हुए श्री हक को बिहार बीड़ी मजदूर कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्हें राज्य के विभिन्न जिलों में बीड़ी निर्माण के क्षेत्र के कामगारों को संगठित करने, यूनियन का सदस्य बनाने एवं उनसे संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए भी अधिकृत किया गया है। साथ ही अपने स्तर से बीड़ी मजदूरों को संगठित करने के लिए जिलाध्यक्षों का भी मार्गदर्शन करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...