बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक, समाजसेवी एवं विचारक डॉ. एस. पंडित की पहली पुण्यतिथि पर मंगलवार को पोखरिया स्थित आवास पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शशि प्रभा ने की, जबकि संचालन संगीताचार्य अंजनी कुमार अंजन ने किया। श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व विधायक राजेंद्र राजन, जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य चंद्रभानु प्रसाद सिंह, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह, शिक्षाविद् भगवान प्रसाद सिन्हा, एस एन आज़ाद, अनिल अंजान, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. शशिभूषण शर्मा, चंद्रदेव वर्मा, महेंद्र ठाकुर और डॉ. पंडित के पुत्र पीयूष कुमार व पुत्रवधु नेहा कुमारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनके योगदानों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. पंडित के सामाजिक-सांस्कृतिक योगदानों को संजो...