पटना, अगस्त 30 -- राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया है। वे अपनी सेवा अवधि 30 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ के पास अभी मंत्रिमंडल समन्वय विभाग एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें सभी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए विकास आयुक्त बनाया गया है। राज्य के वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत 1 सितम्बर से बिहार के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर पांच आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी है। इनमें दो आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है, जबकि तीन आईएसस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी ...