प्रयागराज, नवम्बर 9 -- यूपी स्टेट ऑप्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी का तीन दिवसीय 59वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार को गोरखपुर में आयोजित किया गया। अधिवेशन में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्थाल्मोलॉजी के पूर्व निदेशक डॉ. एसपी सिंह ने न्यूक्लियोटॉमी तकनीक और जटिल मामलों में फेकोइमल्सीफिकेशन सर्जरी विषय पर विचार व्यक्त किए। साथ ही मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र सिंह ने एंटीरियर विट्रेक्टॉमी के सिद्धांतों, तकनीकी पहलुओं तथा शल्य-प्रक्रिया की जानकारी दी। नेत्र विशेषज्ञों ने नई तकनीकों के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...