नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार कैडर के वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. एन सरवण कुमार ने गुरुवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला। सरवण ने लगभग ढाई दशक के अपने सेवा कार्यकाल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विधि एवं न्याय, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे और पले-बढ़े डॉ. कुमार विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। आईएएस अधिकारी डॉ कुमार डीडीए में पदभार संभालने से पहले बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव का पद संभाल रहे थे। डीडीए प्रशासन के अनुसार काम के प्रति उनके समर्पण भाव ने उनके राज्य और उन विभागों को गौरवान्वित किया है, जहां उन्होंने काम किया है। डॉ कुमा...