अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। कासु साकेत महाविद्यालय के दिवंगत पूर्व प्राचार्य डा. एचबी सिंह को पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों, नेताओं व शिक्षकों, समाजसेवियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरूवार को राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी व अन्य ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष रहे सपा के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि विराट व्यक्तित्व के स्व. डॉ. एचबी सिंह पूर्ण रूप से संस्थान थे। उन्होंने प्राचार्य बनने के बाद कालेज को नई ऊंचाई दी। कई शैक्षिक प्रखंड निर्मित कराए। वह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने वाले थे और छात्र नेताओं को तराशते रहे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा कि प्राचार्यजी देखने में...