प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) की ओर से शनिवार को एएमए सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नई कार्यकारिणी में पदाधिकारियों ने दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ईएनटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एससी गुप्ता रहे। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. जेवी राय ने नए अध्यक्ष ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार मिश्र को कॉलर बदलकर दायित्व सौंपा। डॉ. मिश्र ने कहा कि एएमए की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। युवा टीम के साथ नंदन कानन में वृद्धाश्रम और ब्लड बैंक को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही एएमए को एक राष्ट्रीय संगठन बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। नई कार्यकारिणी में सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता, वित्त सचिव डॉ. सुभाष वर्मा, पीआरओ डॉ. अनूप चौहान, उपाध्य...